गुजरात :वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
गुजरात में अरवल्ली जिले के शामलाजी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-19 14:03 GMT
अरवल्ली। गुजरात में अरवल्ली जिले के शामलाजी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गयी।
क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) आर वी पटेल ने मंगलवार को बताया कि अहमदाबाद-उदयपुर राजमार्ग पर शामलाजी रेंज में शामणिया होटल के सामने सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो साल के नर तेंदुए की मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी। मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कर आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं जिससे लगता है कि जब तेंदुआ सड़क पार कर रहा था तभी किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गयी।