गुजरात : नौ महिलाओं समेत, 12 जुआरी गिरफ्तार

गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में नौ महिलाओं सहित 12 जुआरियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया;

Update: 2019-06-17 18:11 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के डीसीबी क्षेत्र में नौ महिलाओं सहित 12 जुआरियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आज बताया कि एक जानकारी के आधार पर कृष्णापार्क सोसायटी शेरी 1/12 ब्लॉक-15 पर रविवार शाम छापा मारा गया।

उस समय वहां जुआ खेल रही नौ महिलाओं, हर्षकुमार के देपाणी (25), तेजपालसिंह एम तोमर (33) और शैलेषभाई एस जुंजुवाडिया (25) को पकड कर उनसे 25 हजार 100 रुपये तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News