गुजरात: राजस्व कर्मियों की हड़ताल से कामकाज पर पड़ा असर
वेतन में वृद्धि तथा अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर उतरे तलाटियों के कामकाज का अतिरिक्त अस्थायी प्रभार स्थानीय शिक्षकों को दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-22 17:11 GMT
गांधीनगर। गुजरात में ग्रामीण स्तर के सरकारी राजस्व कर्मियों यानी तलाटियों की आज से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल से राज्य के लगभग 18000 ग्राम पंचायतों में संबंधित कामकाज पर असर पड़ा है।
हड़ताल के चलते तलाटियों ने सरदार पटेल की एकता की मूर्ति परियोजना से संबंधित राज्यव्यापी एकता यात्रा के प्रबंधन से भी खुद को अलग कर लिया है।