गुजरात: दो गुटों में लड़ाई छह लोगों की मौत

कच्छ-भुज में हुई मारपीट;

Update: 2018-10-24 15:19 GMT

भुज। गुजरात में कच्छ-भुज जिले के मुंद्रा क्षेत्र में दो गुटों के बीच झड़प में छह लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने आज बताया कि छसरा गांव में मंगलवार देर रात चुनाव को लेकर हुए पुराने विवाद में दो गुटों के बीच झड़पप हो गयी।

इस झड़प में छह लोगों की मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान एक गुट के भरत चावडा, मंगल चावडा, चेतन चावडा, भार्गव चावडा और दूसरे गुट के आबिद और आदम के रूप में हुयी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News