गुजरात: बस- ट्रक की टक्कर में एक की मौत, 19 घायल

गुजरात में राजकोट जिले के गोंडल तालुका क्षेत्र में आज बस- ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 19 अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-08-06 15:46 GMT

राजकोट।  गुजरात में राजकोट जिले के गोंडल तालुका क्षेत्र में आज बस- ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 19 अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि गोंडल-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर रीबडा गांव के निकट टायर फट जाने से रोड के किनारे खड़े ट्रक से तड़के एक निजी मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गयी।

हादसे में बस सवार राजकोट निवासी मोफिज शेख (33) की मौत हो गयी तथा 19 लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News