गुजरात: तेंदुए के हमले से किसान की मौत
गुजरात में छोटाउदेपुर जिले के कराली क्षेत्र में आज एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर उसे मार दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-04 17:55 GMT
छोटाउदेपुर। गुजरात में छोटाउदेपुर जिले के कराली क्षेत्र में आज एक तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर उसे मार दिया।
पुलिस ने बताया कि वावडी गांव में बलुभाई राठवा (50) अपनी पत्नी के साथ आज सुबह खेत में काम कर रहे थे।
इसी दौरान जंगल से एक तेंदुआ खेत में आया और बलुभाई पर अचानक हमला कर उसे मार दिया और जंगल की ओर भाग गया।
पुलिस और वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।