गुजरात: पाइप बनाने वाली कंपनी में दो कारीगरों की झुलसने से मौत
गुजरात में कच्छ-भुज जिले के मुंद्रा क्षेत्र में आज लोहे के पाइप बनाने वाली कंपनी में दो कारीगरों पर गर्म तरल लोहा गिरने से दोनों बुरी तरह झुलस गए और दोनों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-16 16:14 GMT
भुज। गुजरात में कच्छ-भुज जिले के मुंद्रा क्षेत्र में आज लोहे के पाइप बनाने वाली कंपनी में दो कारीगरों पर गर्म तरल लोहा गिरने से दोनों बुरी तरह झुलस गए और दोनों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि समाघोघा गांव में सुबह जिन्दाल सॉ लिमिटेड कंपनी के डीआईएसपी मेल्टिंग विभाग में दो कारीगर इपीटी क्रेन से गर्म तरल लोहा खाली कर रहे थे तभी अचानक क्रेन का हुक टूट जाने से गर्म तरल लोहा उन पर गिर गया और दोनों झुलस गये।
गंभीर रूप से झुलस जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मुंद्रा निवासी सरोजकुमार (38) और समाघोघा निवासी नयन कुमार के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।