गुजरात :बिजली का खंभा गिरने से बालक की मौत

गुजरात में भरूच शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में मंगलवार को बिजली का खंभा गिरने से एक बालक की मौत हो गयी;

Update: 2018-10-30 18:17 GMT

भरूच। गुजरात में भरूच शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में मंगलवार को बिजली का खंभा गिरने से एक बालक की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि ननुमिया नाला इलाके में दोपहर बाद एक बेकाबू टेम्पो एक बिजली के खंभे से टकरा गया। तभी वह खंभा वहां खेल रहे एक बालक पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया।

घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान लींबडी चौक निवासी विशाल (12) के रूप में हुयी है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News