गुजरात: सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत
गुजरात में अलग-अलग दो सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गयी;
अमरेली/पालनपुर। गुजरात में अलग-अलग दो सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि अमरेली तालुका क्षेत्र में लाठी बायपास पर श्मशान के निकट एक बेकाबू ट्रक और कार में रविवार देर रात आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
हादसे में तीन लोगों की मौके पर तथा अन्य एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतकों की पहचान तौफिकभाई, फैजलभाई, अक्रमभाई और आसिफभाई के रूप में हुयी है।
एक अन्य घटना बनासकांठा जिले के डीसा तालुका क्षेत्र में हुयी। जहां कुंचावाडा के निकट एक ट्रक और ऑटो रिक्शा में रविवार देर रात टक्कर हो गयी।
हादसे में रिक्शा सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर और अन्य एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
मृतकों की शिनाख्त सनाजी ठाकोर (50), राजेशजी ठाकोर (20), सूरजजी ठाकोर (20) और महेशजी ठाकोर के रूप में हुयी है। पुलिस मामले दर्ज कर लिए हैं और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।