गुजरात: कंपनी में गैस रिसाव से 52 कामगार बीमार
वलसाड जिले के सरीगाम जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में आज एक केमिकल कंपनी से गैस रिसाव के कारण पड़ोस में स्थित एक अन्य कंपनी के 52 कामगार बीमार हो गये;
वलसाड। गुजरात में वलसाड जिले के सरीगाम जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में आज एक केमिकल कंपनी से गैस रिसाव के कारण पड़ोस में स्थित एक अन्य कंपनी के 52 कामगार बीमार हो गये।
पुलिस ने बताया कि फेरिक क्लोराइड तरल बनाने वाली कंपनी विनायक इंडस्ट्रीज से फेरिक क्लोराइड गैस का रिसाव हुआ जिससे उस कंपनी के आठ कामगारों पर तो कोई असर नहीं हुआ। पर हवा बहने के कारण गैस का असर पास ही स्थित फाइबर ग्लास और वायु प्रदूषण नियंत्रक उपकरण बनाने वाली कंपनी जे आर फाइबरग्लास इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के 52 कामगारों पर हुआ।
आंख में जलन, जी मितलाने तथा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करने पर सभी को निकटवर्ती कस्बे विलार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में भेजा गया है।
स्थानीय कारखाना निरीक्षक पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं।