गुजरात - झारखंड में एक- एक सीट  उपचुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान

गुजरात और झारखंड विधानसभा की एक-एक सीट के उपचुनाव के लिए 20 दिसम्बर को मतदान कराया जायेगा;

Update: 2018-11-22 18:24 GMT

नयी दिल्ली । गुजरात और झारखंड विधानसभा की एक-एक सीट के उपचुनाव के लिए 20 दिसम्बर को मतदान कराया जायेगा। 

गुजरात की जसदान सीट और झारखंड की कोलबिरसा सुरक्षित सीट के उपचुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवम्बर को जारी की जायेगी।

चुनाव आयोग द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन उपचुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख तीन दिसम्बर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच चार दिसम्बर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख छह दिसम्बर है। मतदान 20 दिसम्बर को कराया जायेगा। 

विज्ञप्ति के अनुसार मतगणना 23 दिसम्बर को होगी और 26 दिसम्बर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। दोनों राज्यों के संबद्ध जिलों में आदर्श चुनाव संहिता लागू तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।

 

Tags:    

Similar News