गुजरात : बेकाबू सरकारी बस पुल पर लटकी
गुजरात के अमरेली जिले के खांभा क्षेत्र में आज एक सरकारी बस बेकाबू होकर पुल पर लटक गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-24 13:35 GMT
अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले के खांभा क्षेत्र में आज एक सरकारी बस बेकाबू होकर पुल पर लटक गयी।
पुलिस ने कहा की जीवापर और कातर गांव के बीच की पुल पर आज सुबह एक एसटी बस अचानक अनियंत्रित होकर लटक गयी।
बस चालक भगुभाई डी बसिया (56) ने कोला नामक नशीला पदार्थ पी रखा था। बस में चालक ओर कंडक्टर सहित 22 यात्री सवार थे।
सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला गया है। बस बगदाणा से बगसरा की ओर जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।