गुजरात :कोरेक्स की 259 बोतलों के साथ दो लोग गिरफ्तार
गुजरात में सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में आज कोरेक्स की 259 बोतलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया
By : एजेंसी
Update: 2018-12-04 17:41 GMT
सूरत। गुजरात में सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में आज कोरेक्स की 259 बोतलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुबह उमिया धाम सर्कल के निकट पैदल जा रहे महाराष्ट्र के धुलिया निवासी शइद रफिक शाह और कयुम कोसर शेख की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उनके पास के दो बैग से कोरेक्स कफ सिरप (खांसी में ली जाने वाली दवा) की 259 बोतलें मिली जिन्हें जब्त करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह कोरेक्स की इन बोतलों को लेकर धुलिया जाने वाले थे। इस दवा का इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जाता है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।