गुजरात को 'वायु' का खतरा
पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी की चादर पूरे शहर पर फैल गई;
नई दिल्ली/गांधीनगर। पिछले कई दिनों से प्रचंड गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी की चादर पूरे शहर पर फैल गई। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है। आंधी के कारण हवाई यातायात पर असर पड़ा। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आ रहीं 27 उड़ानें डाइवर्ट कर दी गईं। कई विमान उड़ान नहीं भर सके। फ्लाइट ऑपरेशंस करीब 25 मिनट तक प्रभावित रहा। बाद में में एयरपोर्ट में विमानों का आवागमन सामान्य हो गया।
उधर, अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान वायु के कारण मुंबई में तेज बारिश शुरू हो गई। प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई समुद्र तटों को दो दिन के लिए एहतियातन बंद कर दिया है। कोंकण, पालघर, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, ठाणे और रत्नागिरी के सभी बीच 12 और 13 जून को बंद रहेंगे।
आज गुजरात से टकराएगा वायु
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान वायु ने और गंभीर स्वरूप धारण कर लिया है और इसके पूर्व में अनुमानित की तुलना में और अधिक तीव्रता से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात के सौराष्ट्र तट के निकट कल गुरुवार को दोपहर तक टकराने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार वायु तूफान को 'अत्यधिक तीव्र' श्रेणी में रखा गया है और इसके गुरूवार सुबह गुजरात के पोरबंदर और दीव के बीच वेरावल के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका है जिससे 145 से 155 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी जिसकी गति 180 किलो मीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
तूफान को देखते हुए राज्य के दस जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लगभग 408 तटवर्ती गांवों ओर निचले इलाकों से लोगों को स्थानांतरित करने का काम तेज हो गया है। करीब लगभग तीन लाख लोगों को देर शाम तक स्थानांतरित किया गया है।