गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति भी चीन बना रहा: राहुल गांधी

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए आज कहा कि 'मेड इन इंडिया' की बात करने वाले प्रधानमंत्री गुजरात में सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बन;

Update: 2018-09-27 15:31 GMT

सतना।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए आज कहा कि 'मेड इन इंडिया' की बात करने वाले प्रधानमंत्री गुजरात में सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनवा रहे हैं लेकिन इस मूर्ति को भारत के कारीगर नहीं, बल्कि चीन के कारीगर बना रहे हैं।

Congress President, @RahulGandhi addressed a public gathering in Chitrakoot. #MPPukareRahulGandhi pic.twitter.com/AUXcT32f3v

— Congress (@INCIndia) September 27, 2018


 

मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे राहुल ने कामतानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चित्रकूट में एक नुक्कड़ सभा में कहा, "देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, मोदी बात तो 'मेड इन इंडिया' की करते हैं लेकिन सरदार पटेल की प्रतिमा चीन के लोग बना रहे हैं, रोजगार चीन के युवाओं को मिला है, भारत का युवा बेरोजगार है।"

चित्रकूट में कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi को मिला भारी जन-समर्थन और जोश से भरपूर स्वागत। उपस्थित जन-समुदाय से मुलाकात की और उन्हें सम्बोधित किया। #MPPukareRahulGandhi pic.twitter.com/6rXEVCnPOJ

— Congress (@INCIndia) September 27, 2018


 

राहुल ने कहा, "मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और युवाओं को रोजगार देने के प्रयास होंगे। हमारे देश में अब 'मेड इन चाइना' नहीं बल्कि 'मेड इन इंडिया', 'मेड इन चित्रकूट' दिखेगा।"

राहुल चित्रकूट से रवाना होकर सतना के बी.टी.आई़ ग्राउंड में कांग्रेस की विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाम को सतना से बस द्वारा रीवा के लिए संकल्प यात्रा पर निकलेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi ने मध्यप्रदेश दौरे के दौरान सतना के कामतानाथ मन्दिर में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। #MPPukareRahulGandhi pic.twitter.com/fYc3Lk8toB

— Congress (@INCIndia) September 27, 2018


 

राहुल गांधी जिस बस में सवार होंगे उसमें राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहेंगे। इस संकल्प यात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। वह शुक्रवार को रीवा जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News