गुजरात : मानसून पूर्व बरसात से जनजीवन प्रभावित
गुजरात में कई स्थानों पर मानसून पूर्व की बरसात का दौर आज भी जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-02 16:07 GMT
राजकोट/अहमदाबाद। गुजरात में कई स्थानों पर मानसून पूर्व की बरसात का दौर आज भी जारी है जबकि कल रात राजकोट शहर में लगभग दो घंटे में ही हुई करीब तीन ईंच बरसात के कारण वहां मार्केट यार्ड में करोडों रूपये का माल क्षतिग्रस्त हो गया जबकि जलभराव के कारण जनजीवन पर असर पड़ा।
राजकोट के रेलनगर अंडरब्रिज में पानी का भराव आज दोपहर तक था।
उधर अचानक आयी बरसात से मूंगफली, गेहूं और अन्य फसलों की मार्केट यार्ड में रखी पैदावार धुल गयी।
उधर आज भी जूनागढ, वलसाड, मोरबी तथा अन्य जिलों में बरसात हुई। इस दौरान वांकानेर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।