गुजरात : कच्छ में समुद्र में डूबने से एक की मृत्यु
गुजरात में कच्छ जिले के मांडवी सिटी क्षेत्र में शनिवार को समुद्र में नहाने गये दो युवक डूब गए जिनमें से एक को बचा लिया गया और एक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-25 14:51 GMT
भुज। गुजरात में कच्छ जिले के मांडवी सिटी क्षेत्र में शनिवार को समुद्र में नहाने गये दो युवक डूब गए जिनमें से एक को बचा लिया गया और एक की मौत हो गयी है।
पुलिस ने कहा कि मांडवी बीच पर अंजार के दो युवक शनिवार को नहाते हुए समुद्र के गहरे पानी में डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया और दूसरे को समुद्र में ढूढा जा रहा था।
आज सुबह दूसरे युवक का शव शव समुद्र के किनारे पडा मिला। मृतक की पहचान अंजार निवासी हिम्मत महेश्वरी (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।