गुजरात: प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 31 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-15 16:32 GMT
दाहोद। गुजरात में दाहोद जिले के दाहोद तालुका के प्रशासनिक अधिकारी (मामलतदार) दिनेश एन पटेल को आज राज्य पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 31 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि गुप्त शिकायत के आधार पर उन्हें तथा उनके सहयोगी और कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर अदनान वोरा को पकड़ लिया गया।
पटेल ने दाहोद में जमीन खरीद संबंधी एक मामले को रिकार्ड में दर्ज करने के एवज में शिकायतकर्ता से पहले भी 75 हजार नकद और 20 हजार रूपये बैंक खाते में बतौर रिश्वत ले चुके थे।