गुजरात : कुंए में गिर कर शेर की मौत

गुजरात के अमरेली जिले में गिर वन के निकटवर्ती एक खेत के कुंए में डूब कर एक युवा शेर की मौत;

Update: 2019-08-10 13:44 GMT

जूनागढ़। गुजरात के अमरेली जिले में गिर वन के निकटवर्ती एक खेत के कुंए में डूब कर एक युवा शेर की मौत हो गयी।

मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावड़ा ने आज कहा कि करीब चार से पांच साल की उम्र वाला यह शेर कल तुलसी श्याम रेंज के निकटवर्ती कंटाला गांव में भूराभाई भुआ के खेत में बने कुंए में जा गिरा। इस कुंए के ऊपर मुंडेर भी बनी थी।

वन विभाग के कर्मियों ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टया इसमें कोई संदेहास्पद बात नजर नहीं आ रही।

शेर की मौत डूबने या आंतरिक रक्तस्राव के चलते हुई इसका अभी पता नही है।

Full View

Tags:    

Similar News