गुजरात: केशुभाई पटेल के पुत्र प्रवीण पटेल का निधन
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पुत्र प्रवीण पटेल का कल देर रात निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-09 11:20 GMT
गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पुत्र प्रवीण पटेल का कल देर रात निधन हो गया। पटेल के निजी सहायक शेतल पंडया ने आज यूनीवार्ता को बताया कि करीब 60 वर्षीय प्रवीणभाई अमेरिका के डलास में रहते थे और वहीं उनका निधन हुआ।
बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पडने से उनकी मौत हुई है। वह श्री पटेल की छह संतानों (पांच पुत्रों और एक पुत्री) में दूसरे नंबर पर थे। उनका भारतीय समयानुसार रात करीब दो बजे निधन हुआ।