गुजरात :पति ने की पत्नी की हत्या
गुजरात में वडोदरा शहर के पाणीगेट क्षेत्र में गुरुवार को कथित तौर पर एक व्यक्ति ने पत्नी के चरित्र पर शक के कारण उसकी हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-27 16:23 GMT
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के पाणीगेट क्षेत्र में आज कथित तौर पर एक व्यक्ति ने पत्नी के चरित्र पर शक के कारण उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि बावामन पुरा के हजीम कांम्पलेक्स की दूसरी मंजिल पर रह रहे सलीम शेख ने घर में सुबह पत्नी शमीम बानो (48) की चाकू से उसके गले पर वार करके हत्या कर दी।
उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है।