गुजरात सरकार ने की पबजी ऑनलाइन पर प्रतिबंध लगाने की मांग

गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार से ऑनलाइन गेम 'पबजी' पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। प्रदेश सरकार ने कहा कि इससे बच्चों की मानसिकता और उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है;

Update: 2019-01-26 00:55 GMT

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार से ऑनलाइन गेम 'पबजी' पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। प्रदेश सरकार ने कहा कि इससे बच्चों की मानसिकता और उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। प्रदेश के शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के जरिए कहा, "यह बच्चों और युवाओं के हक में है कि पबजी जैसे मोबाइल गेम पर रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे उनका व्यवहार हिंसात्मक हो रहा है। छात्र इस तरह के गेम्स के व्यसनी बन जाते हैं और पढ़ाई से विमुख हो जाते हैं।"

विभाग ने कहा, "छात्र अक्सर अपने माता-पिता से अलग हो जाते हैं और कभी-कभी खाने-पीने और अन्य दैनिक कार्यो में उनकी रुचि समाप्त हो जाती है।"

केंद्र सरकार की कार्रवाई की प्रतीक्षा किए बगैर प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा और सभी 33 जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से शिक्षकों को इस कार्य में नियुक्त कर छात्रों के बीच जागरूकता फैलाने को कहा है।

Full View

Tags:    

Similar News