गुजरात सरकार ने किया पेट्रोल-डीजल प्रति लीटर पांच रुपय सस्ता

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजलों की कीमतों में ढाई रूपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा के ठीक बाद गुजरात सरकार ने भी इनकी कीमतों में इतनी ही कमी की घोषणा कर दी

Update: 2018-10-04 16:45 GMT

गांधीनगर।  केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजलों की कीमतों में ढाई रूपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा के ठीक बाद गुजरात सरकार ने भी इनकी कीमतों में इतनी ही कमी की घोषणा कर दी।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इनकी कीमतों में ढाई रूपये की कटौती की और राज्यों से भी इतनी ही कटौती की अपील की। इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इतनी ही कमी करने का निर्णय लिया है। इस तरह अब राज्य में दोनो पांच रूपये प्रति लीटर सस्ते होंगे।

उधर गुजरात के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी के बाद लागू नयी दरें आज मध्यरात्रि से ही लागू हो जायें।

उन्होंने कहा कि यह आज रात या कल सुबह से लागू हो जायेंगी। श्री पटेल ने कहा कि इससे पहले पिछले साल राज्य सरकार ने वैट कर में चार प्रतिशत की कमी करते हुए पेट्रोल डीजल की दरों में कमी की थी। तब सरकारी आय में 2000 करोड़ की कमी आयी थी और इस बार के निर्णय से भी 1800 से 2000 करोड़ रूपये की कमी होगी।

Full View

Tags:    

Similar News