गुजरात: ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित चार लोगों की मौत

गुजरात में बनासकांठा जिले के दियोदर क्षेत्र में एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक ही परिवार के महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी।;

Update: 2018-04-15 16:21 GMT

पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के दियोदर क्षेत्र में एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक ही परिवार के महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने आज बताया कि कल देर रात भडकासर गांव के निकट खेत मजदूर ईश्वरभाई (37), उनकी पत्नी रंभाबेन (35), उनके पुत्र अशोक (8) और किशन (6) रेलवे लाइन पार कर रहे थे। तभी चारों ट्रेन की चपेट में आ गये।

ट्रेन की चपेट में आ जाने से ईश्वरभाई और अशोक की मौके पर मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल रंभाबेन और किशन को अस्पताल ले जाते समय दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

 

Tags:    

Similar News