गुजरात: मकान में लगी आग में पांच सिलेंडर फटे, दो झुलसे
गुजरात में अहमदाबाद जिले के कोठ क्षेत्र में आज एक मकान में लग जाने से वहां रखे पांच सिलेंडर आग की चपेट में आने से फट गए और इस हादसे में दो लोग झुलस गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-02 17:58 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के कोठ क्षेत्र में आज एक मकान में लग जाने से वहां रखे पांच सिलेंडर आग की चपेट में आने से फट गए और इस हादसे में दो लोग झुलस गए।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि धोलका तालुका के सरगवाला गांव में सुबह हरिभाई आर. मकवाना के मकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी। जहां मंडप डेकोरेशन का सामान तथा आठ गैस सिलेंडर रखे हुए थे।
जिनमें से पांच सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट हुआ।
सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
लेकिन तब तक आग में हरिभाई तथा उनके भाई झुलस गए तथा वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।