गुजरात: सरकारी गोदाम में आग, मूंगफली जलकर राख

गुजरात में राजकोट जिले के कोटड़ा सांगाणी तालुका के शापर-वेरावल में कल रात एक सरकारी गोदाम में लगी आग करीब 15 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद नियंत्रित कर ली गयी है;

Update: 2018-05-07 17:58 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट जिले के कोटड़ा सांगाणी तालुका के शापर-वेरावल में कल रात एक सरकारी गोदाम में लगी आग करीब 15 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद नियंत्रित कर ली गयी है पर इसमें 29 हजार से अधिक बोरियों में रखी 10 लाख किलोग्राम से भी ज्यादा मूंगफली जल कर राख हो गयी।

मामलतदार एस डी चांदवाणी ने आज बताया कि गुजरात राज्य वेयरहाउस कारपोरेशन के गोदाम में आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। गोदाम में 29988 बोरी मूंगफली रखी थी। प्रत्येक बोरी में लगभग औसतन 35 किलो मूंगफली थी। इसे सरकारी एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा था। यह जल कर राख हो गयी है। इसकी कीमत चार करोड़ रूपये से अधिक होगी।
उन्होंने बताया कि इसी गोदाम के बगल में एक अन्य गोदाम मे रखी 17000 बोरी मूंगफली सुरक्षित बच गयी है।

इस बीच, राज्य के कृषि मंत्री आर सी फलदू ने कहा कि आग की घटना की जांच सीआईडी क्राइम की उच्चस्तरीय टीम से कराने की बात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कही है। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी जे ठेबा ने बताया कि रात करीब सात-आठ बजे लगी पर काबू पा लिया गया है पर अब भी 13 दमकल गाडियां कूलिंग यानी घटनास्थल को ठंडा करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ज्ञातव्य है कि इसी साल 30 जनवरी को राजकोट जिले के गोंडल में एक गोदाम में लगी आग में लगभग 28 करोड़ रूपये कीमत की 2 लाख बोरी मूंगफली जल कर राख हो गयी थी। इस घटना की जांच सीआईडी-क्राइम की विशेष जांच दल ने की थी और यह पाया गया था कि यह वेल्डिंग के दौरान असावधानी के चलते चिंगारी उड़ने से आग लगी थी।

Full View

Tags:    

Similar News