गुजरात: गटर में उतरे सफाई कर्मियों की मौत

गुजरात में अहमदाबाद जिले के बावणा क्षेत्र में गटर में सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की आज मौत हो गयी;

Update: 2019-04-01 18:37 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बावणा क्षेत्र में गटर में सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की आज मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि सांई दर्शन चार रास्ता के निकट एक स्कूल के पास कलोल निवासी सफाई कर्मी राजुभाई पी वाणा, अमित टी मकवाणा और राकेशभाई वी पटेल तआज तड़के गटर में सफाई करने उतरे थे।

सफाई करते समय दम घुटने से तीनों की मौके पर मौत हो गयी। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News