गुजरात: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
गुजरात में पंचमहाल जिले के काकनपुर क्षेत्र में आज सड़क हादसे में एक ही परिवार तीन लोगों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-16 16:46 GMT
गोधरा। गुजरात में पंचमहाल जिले के काकनपुर क्षेत्र में आज सड़क हादसे में एक ही परिवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि छकड़िया चौकड़ी पर रोड पार कर रहे दुपहिया वाहन और ट्रक में सुबह टक्कर हो गयी। हादसे में दुपहिया सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान भामैया निवासी लाखाभाई वणकर (60) उनकी पुत्रवधु जसीबेन (26) तथा उनके नौ माह के पौत्र नीलेश कुमार के रूप में हुयी है।
वे भामैया से करसाणा जा रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।