गुजरात केन्द्रीय विवि की टीम सीयू भ्रमण पर पहुंची
गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली, भारत सरकार की '' एक भारत श्रेष्ठ भारत'' योजना के अंतर्गत गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 10 छात्र;
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली, भारत सरकार की '' एक भारत श्रेष्ठ भारत'' योजना के अंतर्गत गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं की टीम ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता से भेंट की।
कुलपति ने गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दल के गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में आने पर हर्ष जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि इस प्रवास के दौरान छात्र छत्तीसगढ़ की वृहद संस्कृति एवं लोक कलाओं के विषय में गइराई से जानेंगे।
कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता ने कहा कि '' एक भारत श्रेष्ठ भारत '' केन्द्र सरकार की सराहनीय पहल है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं एक दूसरे राज्य की कला, संस्कृति, व्यंजन, परंपरा एवं लोक कलाओं को जान पाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास विश्वविद्यालय तथा गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू के माध्यम से दोनों प्रदेशों के छात्र-छात्राओं को भिन्न-भिन्न संस्कृतियों को नजदीक से जानने व समझने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ औद्योगिकीकरण एवं प्राकृतिक वनाच्छादन का बेहतरीन मेल है। जो सतत् विकास के लिए आवश्यक है। अपने संबोधन में माननीय कुलपति महोदया ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में प्रचुर मात्रा में वन संपदा है, जिससे वातावरण में ऊर्जा समाहित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर बी.एन. तिवारी ने कहा कि '' एक भारत श्रेष्ठ भारत '' एक दूसरे की संस्कृति एवं परंपरा को जानने-समझने का सुअवसर है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ एवं गुजरात के युवा छात्रों को इस प्रवास पर एक-दूसरे से जुड़ने का मौका मिलेगा। प्रथम विश्वविद्यालय के '' एक भारत श्रेष्ठ भारत '' के नोडल अधिकारी (समन्वयक) डॉ0 राजेन्द्र मेहता ने गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय से आये दल का परिचय माननीय कुलपति महोदया से कराया।
उन्होंने इस अवसर पर 20-27 दिसम्बर 2017 तक पारंपरिक छत्तीसगढ़ी कला प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सीखे जाने वाले मेटल आर्ट, कर्मा नृत्य एवं पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के विषय से अवगत कराया। इस मुलाकात के दौरान गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के दल ने कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता जी को गुजरात की ओर से डांडिया भेंट किया। इस अवसर पर गुरू घासीदास विश्वविद्यालय की एक भारत श्रेष्ठ भारत की टीम भी मौजूद रही साथ ही अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. एम.एन. त्रिपाठी भी साथ रहे।