कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर गुजरात सतर्क
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि ज्यादातर मामलों में कोरोना वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है, उस संदर्भ में लोग एक-दूसरे के संपर्क में न रहें;
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में फैली महामारी कोविड-19 के संक्रमण को राज्य में और ज्यादा फैलने से रोकने की सतर्कता बरतने के साथ सभी नागरिकों के स्वास्थ्य हित के लिए रविवार को कुछ और महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
श्री रूपाणी ने कहा कि ज्यादातर मामलों में कोरोना वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है, उस संदर्भ में लोग एक-दूसरे के संपर्क में न रहें और आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकलें। स्वास्थ्य कल्याण मंशा के साथ मुख्यमंत्री ने राज्य के चार महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और सूरत में 25 मार्च तक जीवन आवश्यक चीज-वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानों और मॉल को बंद रखने का निर्णय इससे पहले किया है। अब इन चार महानगरों के अलावा राज्य की राजधानी गांधीनगर तथा कच्छ जिले में भी इन नियंत्रणों को लागू करने का निर्णय उन्होंने लिया है।
उक्त निर्णय के अनुसार गांधीनगर और समूचे कच्छ जिले में भी बुधवार तक दूध, सब्जी और दवाई जैसी जीवन आवश्यक वस्तुओं की दुकान को छोड़कर सभी दुकानों, मॉल और इकाईयों को बंद रखना होगा। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए और एक जनहित का निर्णय लेते हुए समग्र राज्य में रविवार से बुधवार तक यात्री बस सेवाएं, टैक्सी कैब या मैक्सी कैब के संचालन पर प्रतिबंध लागू किया है। निजी स्वामित्व के वाहनों, सरकारी वाहनों तथा आवश्यक सेवाओं से जुड़े और कोरोना संक्रमण नियंत्रण कामकाज से जुड़े वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है जबकि सचिवालय आने वाली पॉइन्ट की बस सेवाएं पूर्ववत जारी रहेंगी।
गुजरात में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों से बड़े पैमाने पर नागरिकों का आवागमन रहता है। ऐसी स्थिति में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के जरिए कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले यह सुनिश्चित करते हुए उन्होंने निर्णय लिया है कि अन्य राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों से आने वाली अंतरराज्यीय बस सेवाओं, टैक्सी कैब, मैक्सी कैब सेवाओं के वाहन भी रविवार से 31 मार्च तक गुजरात में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
कोरोना वायरस का संक्रमण और न फैले तथा सभी नागरिक सुरक्षित रहें उसके लिए प्रधानमंत्री की रविवार को देशव्यापी जनता कर्फ्यू की अपील को राज्य के नागरिकों द्वारा दिए गए प्रचंड समर्थन के लिए मुख्यमंत्री ने नागरिकों का आभार व्यक्त किया।