गुजरात : बीएसई ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया पांच लाख का दान

बीएसई (पूर्ववर्ती बांबे स्टॉक एक्सचेंज) ने गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आज पांच लाख रूपये का दान दिया;

Update: 2017-08-22 16:54 GMT

गांधीनगर। बीएसई (पूर्ववर्ती बांबे स्टॉक एक्सचेंज) ने गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आज पांच लाख रूपये का दान दिया।

गांधीनगर के निकट गिफ्ट सिटी स्थित बीएसई के अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी बालासुब्रमण्यम ने मुख्यमंत्री श्री रूपाणी को उनके कार्यालय में जाकर पांच लाख रूपये का चेक सौंपा।

ज्ञातव्य है कि पिछले माह अति भारी वर्षा के कारण उत्तर गुजरात के बनासकांठा और पाटण जिलों में आयी विनाशक बाढ के मद्देनजर श्री रूपाणी ने लोगों से राहत कोष में खुलकर दान देने की अपील की थी।

Tags:    

Similar News