गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची आज जारी कर दी। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-27 15:27 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची आज जारी कर दी।
पार्टी ने मोरवहाडफ सुरक्षित तथा वगोडिया विधानसभा सीट अपनी सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी के लिए छोड़ी है। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं। चुनाव समिति के प्रभारी आॅस्कर फर्नांडीज ने बताया कि पार्टी की चुनाव समिति ने सूची में शामिल नामों को मंजूरी दी है।
राज्य विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 14 दिसम्बर को होना है और नामांकन भरने की आज आखिरी तारीख है। पार्टी ने कल देर रात 76 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी।