गुजरात : चोरी का आरोपी थाने से फरार
गुजरात में अहमदाबाद शहर के कालूपुर थाने से आज चोरी का एक आरोपी भाग;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-27 16:50 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के कालूपुर थाने से आज चोरी का एक आरोपी भाग गया।
पुलिस ने कहा कि अहजाद (25) को चोरी के आरोप में दो दिन पहले पकडा था।
वह पुलिस हिरासत में रिमांड पर था। इसी दौरान सुबह पुलिस हिरासत से चकमा देकर वह थाने से भाग में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।