गुजरात: पशुओं के लिए रखे घास में लगी आग

गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के वढवाण क्षेत्र में आज घास में अचानक आग लग गयी।;

Update: 2018-05-12 16:53 GMT

सुरेन्द्रनगर। गुजरात में सुरेन्द्रनगर जिले के वढवाण क्षेत्र में आज घास में अचानक आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि वढवाण गांव में धोडी पोर डेला इलाके में पशुओं के लिए रखे घास में तडके किसी कारण से आग लग गयी।

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये और एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

सुबह करीब 0915 बजे वहां फिर से आग लग गयी जिसे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में काबू कर लिया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Tags:    

Similar News