सेमिनार में जीएसटी माइग्रेशन की दी जानकारी
सेवाकर आयुक्तालय नोएडा व आइसीएआई नोएडा चैप्टर के संयुक्त प्रयास से बुधवार को सेक्टर-12 स्थित आईसीएआई आडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता सीए अतुल अग्रवाल द्वारा की गई;
नोएडा। सेवाकर आयुक्तालय नोएडा व आइसीएआई नोएडा चैप्टर के संयुक्त प्रयास से बुधवार को सेक्टर-12 स्थित आईसीएआई आडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता सीए अतुल अग्रवाल द्वारा की गई।
इस अवसर पर मनमहोन सिंह आयुक्त सेवाकर नोएडा ने भी जीएसटी माइग्रेशन से संबंधित मामलों से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही माइग्रेशन से संबंधित समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं उपस्थित सदस्यों की शंकाओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर सेवा कर टीम द्घारा एक जीएसटी पर एक प्रजेंटेशन भी दिया गया। वहीं, एक जीएसटी माइग्रेशन केंद्र भी स्थापित किया गया। जिसका मुख्य ध्येय सेवा कर दाताओं का जीएसटी में माइग्रेशन को सरल एवं आसान करना था। इस मौके पर सीए अतुल अग्रवाल, संजय शर्मा, गौरव अग्रवाल सुधीर कुमार, मीरा किशोर आदि लोग मौजूद रहे।