जीएसटी ने गायब की बाजारों की रौनक
जीएसटी (ग्लोबल सर्विस टैक्स) केंद्र सरकार ने शनिवार को लागू कर दिया;
नोएडा। जीएसटी (ग्लोबल सर्विस टैक्स) केंद्र सरकार ने शनिवार को लागू कर दिया। जीएसटी के लागू होते ही शनिवार को ही बाजारों में खरीदारों की संख्या घट गई। शनिवार को वीकेंड के बावजूद भी बाजारों में भीड़ नहीं दिखी। उधर, रविवार को भी शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था। दिन के समय दुकानदार खाली बैठे हुए थे। वहीं शाम के समय बाजार में थोड़ी रौनक तो दिखाई दी, लेकिन बाजार में खरीदार बेहद ही कम दिखाई दिए।
जो लोग बाजार में खरीदारी कर रहे थे वे केवल रोजमर्रा का ही सामान खरीदते हुए दिखाई दिए। वहीं अगर शहर के मॉल्स की बात की जाए तो मॉल में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। शहर के सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी, सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल, सेक्टर-31 स्थित स्पाईस सिनेमा व सेक्टर-35 स्थित वेव मॉल में जीएसटी के लागू होने का असर दिखाई दिया।
60 फीसदी भीड़ हुई कम
अगर आम दिनों की बात की जाए तो बाजारों व मॉल में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ रहती थी। लेकिन रविवार को अचानक आधी से ज्यादा भीड़ गायब हो गई। एक मॉल प्रबंधक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया किए हमारे मॉल में रोजाना 30 से 40 हजार से अधिक लोग खरीदारी करने के लिए आते थे। जबकि वीकेंड पर इनकी संख्या 60 से 70 हजार तक पहुंच जाती थी। मगर जीएसटी लागू होने के बाद पहले ही दिन रविवार को खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या केवल 10 से 12 हजार ही देखी गई।
कहीं कंप्यूटराईज्ड तो कहीं रसीदी बिल
जीएसटी तो लागू हो गया। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद कई जगहों पर तो कंप्यूटराईज्ड बिल दिए गए। लेकिन कई जगहों पर पहले की तरह ही हाथों से काटे गए बिल दिए गए। वहीं जो सामान पुराने रेट का था उस पर भी जीएसटी लगाकर सामान बेचा गया। एक दुकानदार के अनुसार, अभी कम से कम 15 दिनों तक पुराना सामान ही बेचा जाएगा। पुराना स्टॉक खत्म होने के बाद नया सामान बेचा जाएगा। दुकानदार ने यह भी बताया कि उनकी जो बिल बुक पहले छप गई थी अब उस पर ही वे अपना जीएसटी नंबर लिखकर उस पर ही बिल काट रहे है।