जीएसटी लागू होना देश के लिए गर्व की बात : नरेन्द्र मोदी

जीएसटी को लेकर तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने आज दावा किया कि एक जुलाई को नई कर प्रणाली लागू होने के बाद निकट भविष्य में देश की अर्थ व्यवस्था में बडा बदलाव देखने को मिलेगा;

Update: 2017-06-20 21:33 GMT

लखनऊ । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि एक जुलाई को नई कर प्रणाली लागू होने के बाद निकट भविष्य में देश की अर्थ व्यवस्था में बडा बदलाव देखने को मिलेगा।

लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर यहां आये श्री मोदी ने अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि “ एक जुलाई से जीएसटी लागू हो रहा है। ये इस देश के लिए गर्व की बात है। देश के सभी राजनेता, दल और राज्य सरकारें मिलकर एक ऐसा ऐतिहासिक काम करने जा रहे हैं, जिससे एक जुलाई से देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन आ जाएगा।”

उन्होंने कहा कि जीएसटी पर आम सहमति बनाने के लिये वह सभी राजनीतिक दलों, राज्य सरकारों, विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा के आभारी हैं। उन्हें विश्वास है कि एक जुलाई के बाद आम नागरिकों और व्यापारियों के सहयोग से सफलता के साथ जीएसटी आगे बढ़ेगी।

श्री मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए यह अजूबा होगा कि इतना बड़ा देश कितना बड़ा ट्रांसफरमेशन कर सकता है। लोकतंत्र की ताकत का दुनिया को पता चलेगा। यह लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की गंभीरता का परिचायक है और इसका श्रेय देश के सवा सौ करोड़ लोगों को जाता है।

Tags:    

Similar News