किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर बांटने को ग्रेनो प्राधिकरण ने दिए 50 करोड़

सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर एडीएम के खाते में जमा कराई धनराशि

Update: 2023-03-05 04:02 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए एक और अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की पहल किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर देने के लिए 50 करोड़ रुपये की धनराशि एडीएम एलए को हस्तांरित कर दी गई है।

यह रकम न्यायालय तथा शासन स्तर से निर्णय के अनुसार किसानों में बतौर अतिरिक्त प्रतिकर बांटी जाएगी। इस रकम से बड़ी संख्या में किसानों को अरिक्ति प्रतिकर प्राप्त हो सकेगा।

इससे लीज बैक के प्रकरण भी शीघ्र निपट सकेंगे। जिन किसानों को आबादी की लीज बैक कराने के लिए मुआवजा व अतिरिक्त प्रतिकर प्राधिकरण को वापस करना है, वे इसे प्राप्त कर प्राधिकरण को वापस कर सकेंगे और प्राधिकरण किसानों के नाम लीज बैक कर सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News