श्रीनगर में बाजार पर ग्रेनेड हमला, 11 लोग घायल

जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के भीड़ भरे बाजार में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया;

Update: 2019-10-12 16:54 GMT

श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के भीड़ भरे बाजार में  आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें 11 नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट में ग्रेनेड से तब हमला किया, जब वहां खरीदारों की भीड़ लगी थी।

पुलिस ने कहा, "ग्रेनेड हमले में कम से कम 11 नागरिक घायल हो गए हैं। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है।"

पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद आतंकवादियों ने दुकानदारों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दैनिक कार्य नहीं करने के लिए धमकी दे रहे हैं।


Full View

Tags:    

Similar News