अनंतनाग में सीआरपीएफ टीम पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, दो जवान घायल

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए;

Update: 2018-08-03 16:02 GMT

श्रीनगर।  दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग शहर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैंक की शाखा के बाहर सीआरपीएफ की चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। आतंकवादी भागने में सफल रहे।

हमले में सीआरपीएफ का एक जवान और विशेष अभियान समूह (एचओजी) का जवान घायल हुआ है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हमले के बाद आसपास के शिविरों से सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए और तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News