जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ शिविर पर आतंकियो ने किया ग्रेनेड हमला

 जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर ग्रेनेड हमला किया;

Update: 2018-07-09 13:16 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में किसी के हताहत होेने की रिपोर्ट नहीं है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के एक वाहन पर उस समय हमला किया जब वह शिविर से बाहर निकल रहा था। आतंकवादियाें का निशाना चूक गया और वह वाहन से कुछ दूर गिर गया जिससे कोई क्षति नहीं पहुंची। हमले के बाद आतंकवादी भाग गये। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने फरार आतंकवादियाें की तलाश में व्यापक तलाश अभियान शुरु कर दिया है। विस्फोट के बाद से इलाके में दहशत फैल गयी है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर किसी किस्म के विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए त्राल में पिछले दो दिन से कर्फ्यू जैसी पाबंदिया लगी हुई थीं और आज पाबंदिया हटते ही यह हमला हो गया। 

Full View

Tags:    

Similar News