ग्रेनो के विद्यालयों पर शिक्षा विभाग सख्त,नोटिस की अनदेखी करने वाले विद्यालयों की रद्द हो सकती है मान्यता
ग्रेटर नोएडा ! निजी शिक्षण संस्थाओं में फीस वृद्धि का मामला जिले में तूल पकड़ता जा रहा है, एक तरफ अभिभावक संघ फीस वृद्धि वापस लेने के लिए विद्यालयों पर दबाव बना रहे हैं,;
ग्रेटर नोएडा ! निजी शिक्षण संस्थाओं में फीस वृद्धि का मामला जिले में तूल पकड़ता जा रहा है, एक तरफ अभिभावक संघ फीस वृद्धि वापस लेने के लिए विद्यालयों पर दबाव बना रहे हैं, वहीं शासन के निर्देश पर प्रशासन स्तर पर कारवाई तेज होने लगी है। जिन स्कूलों में फीस वृद्धि एवं अन्य मदों जिसमें बिल्डिंग फीस, सुविधा शुल्क की मांग की जा रही शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग नोटिस भेज रहा है, जो स्कूल नोटिस का माकूल जवाब नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ कारवाई करने की तैयारी की जा रही है। अभिभावकों के शिकायत पर जिला शिक्षा विभाग ने एपीजे स्कूल नोएडा, समलविल सेक्टर-22 व नोएडा एक्सप्रेस वे को नोटिस भेजा गया है साथ ही अन्य शिकायतों में महर्षि विद्यामंदिर सेक्टर सेक्टर-110, मॉर्डन स्कूल सेक्टर -11 नोएडा को नोटिस भेजा गया है। शिक्षा विभाग के निशाने पर ग्रेनो के कई विद्यालय भी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को नोटिस का जवाब देने का कहा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मण्डल का निर्देश है कि कोई भी विद्यालय कासन मनी, भवन शुल्क, डोनेशन, केपीटेशन शुल्क की वसूली अभिभावकों से नहीं करेगा, अगर कोई विद्यालय वसूलता है तो उसके खिलाफ विधिक कारवाई की जाएगी। अभिभावकों आन्दोलन के दौरान अगर कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार वह विद्यालय होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिंह का कहना है कि जिन विद्यालयों को नोटिस भेजा गया है समय पर जवाब नहीं देते हैं उनको दोबारा नोटिस भेजा जाएगा, अगर उनके जबाव से संतुष्टि नहीं होती है तो संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल स्तर पर गठित कमेटी में सम्बंधित विद्यालय की शिकात रखेगी, कमेटी उस विद्यालय के मान्यता प्रत्याहरण (मान्यता रद्द) की कारवाई कर सकती है।
फीस वृद्धि की सुनवाई के लिए कमेटी गठित
ग्रेटर नोएडा। स्कूलों में फीस वृद्धि की मनमानी रोकने के लिए जिलाधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने सोमवार को नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है। आगामी 13 अप्रैल को नोएडा के राजकीय इंटर कॉलेज में 35 स्कूलों को बुलाकर फीस वृद्धि पर वार्ता की जाएगी। इस दौरान स्कूलों के खिलाफ आई शिकायतों पर विचार किया जाएगा। नया सत्र शुरू होते ही स्कूलों में किसी न किसी मद का सहारा लेकर बढ़ाई जा रही फीस के विरोध में उठी आवाज और शिकायतों पर सज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने सोमवार को एक कमेटी गठित की है।
नोएडा के सिटी सिटी मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिंह की कमेटी फीस वृद्धि और स्कूल यूनीफार्म, किताबों, परिवहन आदि में की गई वृद्धि की समीक्षा करेगी। यह कमेटी जिलेभर से आ रही शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण कराएगी। जिससे कोई भी स्कूल मानक सीमा से अधिक फीस वृद्धि न कर सके। यदि किसी स्कूल ने इसके बाद भी फीस वृद्धि वापस नहीं ली तो उस पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जाएगी। कमेटी का गठन होने के बाद सोमवार को ही सिटी मजिस्ट्रेट और जिला विद्यालय निरीक्षक के बीच इस समस्या को लेकर वार्ता हुई।
वहीं, स्कूलों की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट ने आगामी 13 अप्रैल को नोएडा के सेक्टर-12 स्थित जीआईसी इंटर कॉलेज में स्कूलों और शिकायत करने वाले अभिभावकों को बुलाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि जिलेभर से करीब 35 स्कूलों को पत्र लिखकर बुलाया जाएगा और अलग-अलग मामलों में फीस वृद्धि की समीक्षा की जाएगी। रामानुज सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा बताया कि किसी भी स्कूल को मानक से अधिक फीस वृद्धि नहीं करने दी जाएगी। यदि कोई भी स्कूल मनमानी कर रहा है तो विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।