ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने गैंगरेप मामले में 3 को गिरफ्तार किया

 गुरूग्राम से अगवा कर चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने एक सेन्ट्रो कार भी जब्त की है।यह मामला 19 जून का है;

Update: 2017-06-22 15:29 GMT

ग्रेटर नोएडा।  गुरूग्राम से अगवा कर चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक सेन्ट्रो कार भी जब्त की है।यह मामला 19 जून का है ।

गुरूग्राम की 35 वर्ष की एक महिला को तीन लोगों ने अगवा किया था और चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में उसे ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र में फेक दिया गया था।

मंगलवार की सुबह महिला पर क्षेत्र के लोगों की नजर पड़ी और इसके बाद पुलिस को सूचित करने पर इस घिनौनी हरकत का पता चला । महिला को गुरूग्राम के सोहना क्षेत्र से स्विफ्ट कार से अगवा किया गया था और इसके बाद उसे कार में पूरी रात सड़कों घूमाते रहे और गैंगरैप किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले है। पुलिस ने एक काले रंग की सेन्ट्रो कार भी बरामद की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और इस सिलसिले में हरियाणा भी पुलिस का दल भेजा गया था।

पीड़िता महिला मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली है और कुछ दिन पहले ही सोहना आयी थी। महिला ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा कि वह सोमवार की रात को अपने सोहना स्थित घर के आस पास टहल रही थी। उसी दौरान उसे अगवा कर लिया गया और इसके बाद छेड़छाड़ शुरू कर दी तथा करीब चार-पांच घंटे तक चलती कार में बलात्कार किया ।
 

Tags:    

Similar News