ग्रेटर नोएडा: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया

 उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर में रिसपाल गढ़ी गांव में आज सुबह कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।;

Update: 2018-04-13 14:35 GMT

ग्रेटर नोएडा।  उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर में रिसपाल गढ़ी गांव में आज सुबह कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह शांति व्यवस्था भंग करने की नियत से किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पुलिस अधीक्षक देहात सुनीति सिंह के मुताबिक रिसपाल गढ़ी गांव से सूचना मिली कि गांव में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रतिमा की नाक और कान के हिस्से को नुकसान पहुंचाया गया है। 

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है इसके मद्देनजर कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है दलित समुदाय के लोग अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने की घटना से काफी नाराज हैं। गांव में लगातार पंचायतों और बैठकों का दौर जारी है।

Tags:    

Similar News