लॉयड कॉलेज में फार्मेसी स्किल डेवलपमेंट केंद्र खोलने की हुई पहल
ग्रेटर नोएडा ! लॉयड फार्मा कॉलेज में ऑलइंडिया जॉब फेस्ट का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जीएन. सिंह ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने किया;
ग्रेटर नोएडा ! लॉयड फार्मा कॉलेज में ऑलइंडिया जॉब फेस्ट का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जीएन. सिंह ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने किया, विशेष अतिथि में केएन. शर्मा जॉइंट सेके्रटरी मिनिस्ट्री ऑफ फेमिली हेल्थ, जिलाधिकारी एनपी. सिंह शामिल हुए। सभी अतिथियों का संस्थान के अध्यक्ष मनोहर थैरानी ने किया। दो दिवसीय जॉब फेस्ट फेस्ट में 30 फॉर्मा कंपनी शामिल हुई है। इस फेस्ट में 80 कॉलेज ने भाग लिया।
पूरे भारत से 800 विद्यार्थियों ने जॉब फेस्ट में भाग लिया। दुनिया की प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनी जिसमें नेस्ले, नुट्रिलीफे अरिस्टो फार्मा आदि भी पहुंची। मुख्य अतिथि जीएन. सिंह ने कॉलेज को बधाई देते हुए कहा कि उनका सपना है कि हर एक फार्मा विद्यार्थी को जॉब मिल जाए वो यहां पूरा होता हुआ दिख रहा है। उन्होंने कंपनियों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को चयन करें। उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि लॉयड एक सेंटर बनाया जाएगा जहां विभिन्न फार्मा कंपनियों के चेयरमैन को बुलाया जाएगा और उनके साथ आपसी सहयोग से भारत के फार्मा विद्यार्थियों को जॉब के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। फार्मा कॉलेज और फार्मा कंपनियों का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को नौकरी प्रदान करवाना हो। केएल. शर्मा ने दवा की कंपनियों से कहा कि इलाज की दवाओं के साथ बीमारी से बचने के लिए दवाओं के लिए अधिक काम करने की जरुरत है। विशेष अतिथि केएल. शर्मा ने कहा कि फार्मा का क्षेत्र काफी उन्नत और विकास शील हो रहा है। फार्मा क्षेत्र में भविष्य में जॉब की असीम संभावनाएं हैं। फार्मा संस्थानों में शोध केंद्र भी होने चाहिए। होमियोपैथी व एलोपैथी को मिलकर काम करना चाहिए। विशष्ट अतिथि एनपी. सिंह ने कहा कि आजकल मेडिकल सेवाएं बहुत ही सस्ती हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य यह है की समाज में जरुरतमंद को ये सुविधाएं आसानी से पहुंचनी चाहिए। युवाओं के पास बहुत ऊर्जा होती है वो इसे सही दिशा में लगाएं। इस अवसर पर फार्मेसी की निदेशिका वंदना अरोड़ा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।