ग्रैमी 2020 में पहुंचे ए. आर. रहमान

आस्कर विजेजा भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को ग्रैमी 2020 समारोह में देखा गया;

Update: 2020-01-27 17:32 GMT

लॉस एंजेलिस। आस्कर विजेजा भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को ग्रैमी 2020 समारोह में देखा गया। संगीत दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर समारोह की कई तस्वीरें भी साझा की।

View this post on Instagram

Videography by @kdoucette10

A post shared by @ arrahman on

 

रहमान ने समारोह में कई परफॉर्मेस के वीडियो के साथ ही ग्रैमी में अपने लुक की तस्वीरें भी साझा की, लेकिन एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया, वह थी गायक पीजे मोर्टन के साथ की उनकी तस्वीर।

रहमान ने समारोह में लाल रंग का लंबा लेदर कोट पहन रखा था। तस्वीर में उनके और मोर्टन के अलावा रहमान के बेटे आमीन भी नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

@pjmorton from @maroon5

A post shared by @ arrahman on

 

वहीं इंस्टाग्राम पर उन्होंने दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्रायंट को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "तुम्हारी आत्मा को शांति मिले कोब।"

Tags:    

Similar News