जामिया हिंसा के दोषियों पर कार्रवाई करे सरकार: प्रियंका

प्रियंका गांधी वाड्रा ने जामिया हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस पर सच नहीं बोलने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि दोषियों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए

Update: 2020-02-16 12:07 GMT

नयी दिल्ली । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने जामिया हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस पर सच नहीं बोलने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि दोषियों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट के साथ एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी जामिया के पुस्तकालय में छात्रों को पीट रहे हैं जबकि दिल्ली पुलिस और श्री शाह का कहना है कि पुलिस ने किसी भी छात्र को नहीं पीटा है।
कांग्रेस नेता ने कहा,“ देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है। गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा।....

देखिए कैसे दिल्ली पुलिस पढ़ने वाले छात्रों को अंधाधुंध पीट रही है। एक लड़का किताब दिखा रहा है लेकिन पुलिस वाला लाठियां चलाए जा रहा है।

गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने झूठ बोला कि उन्होंने लाइब्रेरी में घुस कर किसी को नहीं पीटा।..1/2 pic.twitter.com/vusHAGyWLh

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2020

इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी।”

..इस वीडियो को देखने के बाद जामिया में हुई हिंसा को लेकर अगर किसी पर एक्शन नहीं लिया जाता तो सरकर की नीयत पूरी तरह से देश के सामने आ जाएगी। 2/2

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2020

इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी एक ट्वीट कर इस मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप की मांग की है। पार्टी ने कहा, “ दिल्ली पुलिस का विध्वंसक चेहरा बेनक़ाब! गृह मंत्री के आदेश पर जामिया लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे निर्दोष छात्रों पर पुलिस के निर्मम लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी भर्त्सना करती है। न्यायालय से संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपील।”

दिल्ली पुलिस का विध्वंसक चेहरा बेनक़ाब! गृह मंत्री के आदेश पर जामिया लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे निर्दोष छात्रों पर पुलिस के निर्मम लाठीचार्ज की समाजवादी पार्टी भर्त्सना करती है।न्यायालय से संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपील। https://t.co/Tatp5ztwJj

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 16, 2020

 

Full View

 

Tags:    

Similar News