अपने पुत्र यशवर्धन आहूजा को लांच करेंगे गोविंदा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपने पुत्र यशवर्धन आहूजा को लांच कर सकते;

Update: 2018-11-01 12:16 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपने पुत्र यशवर्धन आहूजा को लांच कर सकते हैं।

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा विदेश से पढ़ाई करके लौट चुके हैं। गांविदा से जब पूछा गया कि क्या वह अपने बेटे को फिल्मों में लांच करने के बारे में सोच रहे हैं? गोविंदा ने कहा कि यह सच है कि यश पढ़ाई पूरी करके आ चुका है और उसको फिल्म मेकिंग का अच्छा ज्ञान हो गया है। लेकिन मैं किसी के भी पास जाकर यह नहीं बोलने वाला हूं कि मेरे बेटे को आप लॉन्च कीजिए। उसे अपना रास्ता खुद तय करना होगा। 

गोविंदा ने कहा कि मेरा संघर्ष रहा है और मैंने कोई बड़ी लांचिंग नहीं की थी अपनी। बेटे को भी खुद राह तय करना होगा। अब बड़े प्रोडक्शन हाउस को यदि लगेगा कि हां उसके साथ काम किया जा सकता है तो उसको रोल ऑफर होंगे या फिर वो खुद फोन करे और लोगों से मिले, काम मांगे। मैं खुद किसी को नहीं कहूंगा। हां मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की थी। मेरे बच्चों ने पढ़ाई की है।उन्हें फिल्म मेकिंग का ज्ञान मुझसे ज्यादा हो गया है। 
 

Tags:    

Similar News