स्थापना दिवस समारोह में सागर में गोविंद सिंह राजपूत ने किया ध्वजारोहण
मध्यप्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस पर आज यहां आयोजित समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण कर सलामी ली तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-01 14:13 GMT
सागर । मध्यप्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस पर आज यहां आयोजित समारोह में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण कर सलामी ली तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शिवशंकर केशरी, रामगोपाल गोस्वामी और ताराचंद जैन का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ,जिसमे दीपक मेमोरियल ने बधाई डांस पर प्रथम, सेंट मेरी कांवेट स्कूल के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित डांस ने द्वितीय तथा वात्सल्य स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया गया।