पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अमित शाह से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा की रिपोर्टों के बीच राज्यपाल सी वी आनंद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की;

Update: 2023-07-10 23:55 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा की रिपोर्टों के बीच राज्यपाल सी वी आनंद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

श्री बोस सोमवार शाम को श्री शाह से मिलने के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार श्री बोस ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं के बारे में अपनी रिपोर्ट से श्री शाह को अवगत कराया। श्री बोस ने चुनाव के दौरान खुद कई मतदान केंद्रों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था।

मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में केवल इतना कहा कि आने वाले दिनों सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अंधेरे के बाद ही सुबह होती है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई जिसमें 15 से भी अधिक लोगों की जान जाने की खबर है।

पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। अनेक मतदान केंद्रों पर अनियमितताओं की रिपोर्टों के चलते वहां पुनर्मतदान भी कराना पड़ा था।

Full View

Tags:    

Similar News